इसराइल की सेना का कहना है कि उसने "हाल ही" में विमान के ज़रिए ग़ज़ा पट्टी में मानवीय मदद की आपूर्ति की है. इसराइली सेना का ये बयान कई हफ़्ते के अंतरराष्ट्रीय दबाव और फ़लस्तीनी क्षेत्र में बढ़ती भुखमरी की समस्या के बाद आया है.