चौथे टेस्ट में दो नतीजे संभावित हैं एक इंग्लैंड की जीत और दूसरा ड्रॉ, जिसका मतलब होगा कि भारत शानदार बल्लेबाज़ी करेगा और मैच बचा लेगा. ये परिस्थिति तमाम क्रिकेट जानकारों को सचिन तेंदुलकर और उनके पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की याद दिलाती है. 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाया गया यह शतक मैच बचाने वाला था, और अगर शुभमन गिल सीरीज़ को ज़िंदा रखना चाहते हैं तो उन्हें भी यही दोहराना होगा.