इस रेलवे स्टेशन को मिल रहा है हेरिटेज लुक, राजस्थानी स्थापत्य कला की दिखेगी झल

Wait 5 sec.

Barmer News: बाड़मेर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अब अंतिम चरण में है. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को पारंपरिक राजस्थानी हेरिटेज लुक दिया जा रहा है. स्टेशन की दीवारों पर झरोखे, ऊंट, लोक चित्रकला और फड़ पेंटिंग्स को वाटरप्रूफ स्टोन कलर से उकेरा जा रहा है, जिससे यह वर्षा और धूप में भी वर्षों तक टिकेंगी. आधुनिक सुविधाओं के साथ अब यह स्टेशन यात्रियों को "पधारो म्हारे देश" की अनुभूति कराएगा.