इस ट्रिक से उगाएं आम का पेड़, 7 दिनों में फूट जाएंगे कोपल

Wait 5 sec.

How to grow mango plant from Guthli: आम का सीजन खत्म होने वाला है. ऐसे में आप गुठलियों से पेड़ उगाना चाहते हैं तो यही सही समय है. गुठली गमले में लगाने के बाद कुछ ही दिनों में कोपल फूट जाएंगे. आपके आम के पेड़ में 4 से 5 साल में फल आने लगेंगे. इसके लिए आप इस तरह से स्टेप बाय स्टेप गुठली को गमले में लगाएं.