रविवार तड़के बॉर्डर पर संघर्ष शुरू हुआ. कंबोडिया के सम्रोंग शहर में तोपों की लगातार गूंज लोगों के बीच दहशत का कारण बन रही है. यह शहर बॉर्डर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है, इसके बावजूद धमाकों की आवाज वहां तक पहुंच रही है.