Jaipur Route Diversion Teej Mata Savari: जयपुर में तीज माता की पारंपरिक सवारी इस वर्ष 27 और 28 जुलाई को शाम 6 बजे निकलेगी. भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. परकोटा क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. शोभा यात्रा में ड्रोन से पुष्पवर्षा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. समापन पौण्ड्रिक पार्क में होगा, जहां तीज मेले का आयोजन किया जाएगा.