Banke Bihari: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत पुजारी श्रीनाथ गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर जी को सावन के महीने में लाड लडाया जाता है. बाल रूप में सेव होने के कारण ठाकुर जी को उनका पालन अति प्यारा है, इसलिए ठाकुर जी को झूले में झुलाया जाता है.