बिजली नहीं आई, शिकायत की तो SE ने बताए रिश्ते, कहा- मैं राज बब्बर का साला...

Wait 5 sec.

UP Power Cut Row: ऊर्जा मंत्री के कड़े तेवरों और सोशल मीडिया पर की गई खुली कार्रवाई के बावजूद बिजली विभाग में सुधार नहीं हो रहा है. अब मंत्री जी ने विभाग के एक अधिकारी का ऑडियो साझा किया है. इस पूरे मामले से यह स्पष्ट हो गया है कि जवाबदेही से दूर अफसरशाही अब भी राजनीतिक रसूख और तानाशाही रवैये पर ही टिकी हुई है. जनता को राहत तभी मिलेगी जब ऐसे अधिकारियों पर वास्तविक और कठोर कार्रवाई होगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...