तेज प्रताप यादव की हरी टोपी अब पीली हुई...'लालू परिवार की राजनीति' का नया रंग!

Wait 5 sec.

Tej Pratap Yadav News: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पहचान हरी टोपी को छोड़कर पीली टोपी पहन लिया है. जाहिर है बिहार की राजनीति में हलचल होनी ही है. यह बदलाव उनके राजद (RJD) से अलग होने और नई राजनीतिक राह चुनने का संकेत माना जा रहा है. आरजेडी और लालू परिवार से बेदखल किये गए तेज प्रताप ने 'टीम तेज प्रताप' नाम से नया मंच भी बनाया है और महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. उनका यह कदम लालू परिवार में नेतृत्व के लिए विकल्प बनने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन यह कैसे होने जा रहा है...आइये इसको विस्तार से समझते हैं.