BrahMos-2K Hypersonic Missile Project: भारत ET-LDHCM हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल पर काम कर रहा है. यह मिसाइल 11000 KMPH की रफ्तार से टारगेट को तबाह करने में सक्षम है. स्क्रैमजेट इंजन और स्टील्थ तकनीक इसे बेहद खास बनाती है. अब भारत दशकों पुराने मित्र रूस के साथ एक और हाइपरसोनिक मिसाइल प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी कर रहा है.