Apple 2026 में iPhone Fold के रूप में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 7.7-इंच की इनर और 5.49-इंच की कवर स्क्रीन होगी। iPad जैसे 4:3 रेशियो, iOS 27 और क्रीज़-फ्री डिस्प्ले इसकी खासियत होगी। डिज़ाइन प्रीमियम लेकिन थोड़ा मोटा हो सकता है।