'मृत लोगों के भी फॉर्म भर दे रहे BLO..' SC में RJD ने गिना दी SIR की 'गड़बड़ी'

Wait 5 sec.

SC Hearing on SIR: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर विवाद बढ़ता जा रहा है. ADR और RJD ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग पर अनियमितताओं का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बूथ लेवल अधिकारी कई मृत लोगों के SIR फॉर्म खुद ही साइन करके भर दे रहे, जबकि कई मतदाताओं के नाम बिना दस्तावेज हटाए जा रहे हैं.