पुराना जहाज तलाश रहे थे खोजकर्ता, समुद्र में मिली चीज़, देखकर फटी रह गई आंखें!

Wait 5 sec.

एक पुराने जहाज में ऐसी अनोखी चीज़ मिली है, जिसे वैज्ञानिक दुनिया का पहला एनालॉग कम्प्यूटर मान रहे हैं. खोजकर्ताओं को पहली Lost treasure:शताब्दी ईसा पूर्व में डूबे एंटीकिथेरा जहाज़ के साथ एक दूसरे रहस्यमयी जहाज़ के अवशेष मिले हैं, इसमें मिली इस अनूठी चीज़ के बारे में वैज्ञानिक कह रहे हैं कि यह एंटीकिथेरा तंत्र नाम का दुनिया का पहला एनालॉग कंप्यूटर था. जबकि पहले किसी और चीज़ को यह यंत्र माना जा रहा था.