Saiyaara Box Office Day 9: सैयारा ने नौवें दिन बनाया एक और रिकॉर्ड, बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म

Wait 5 sec.

अहान पांडे और अनीत पड्डा ने सैयारा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. डेब्यू के साथ ही वो छाए गए हैं. फिल्म रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है. 9 दिनों में ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में पहुंच गई है. जहां तक पहुंचने में बड़े-बड़े स्टार्स की हालत खराब हो जाती है. आइए जानते हैं सैयारा का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या रहा है.Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शनिवार यानी नौवें दिन 26.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के नौवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं हैं. पर अगर फिल्म दूसरे शनिवार को 26.5 करोड़ की कमाई करती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 217.25 करोड़ हो जाएगा. 200 करोड़ क्लब में सैयारा की एंट्रीसाथ ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले ली है. फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. छावा पहले नंबर पर है और दूसरे नंबर पर सैयारा आ गई है.सैयारा ने बनाया ये रिकॉर्डबता दें कि छावा ने 615.39 करोड़ की कमाई की थी. वहीं छावा 217 करोड़ कमा चुकी है. तीसरे नंबर पर हाउसफुल 5 है. हाउसफुल 5 ने 198.41 करोड़ का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर रेड 2 है. रेड 2 का कलेक्शन 179.30 करोड़ था. वहीं चौथे नंबर पर 165.39 करोड़ के कलेक्शन के साथ सितारे जमीन पर है.     View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)ऐसा रहा है सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनबता दें कि सैयारा ने 21.5 करोड़ के साथ रिकॉर्ड ब्रेक ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ कमाए. पांचवे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का बिजनेस किया. छठे दिन फिल्म ने 21 करोड़ और सातवें दिन 19 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं आठवें दिन फिल्म ने 18 करोड़ कमाए थे.ये भी पढ़ें- Hari Hara Veera Mallu Collection: बॉबी देओल को 'हरि हर वीरमल्लु' में जिस लिए रोल दिया गया, 'सैयारा' वही नहीं करने दे रही!