मोहित सूरी की फ़िल्म "सैयारा" रिलीज के कुछ दिनों में ही ब्लॉकबस्टर हिट रही है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री पर्दे पर आग लगा रही है. हर कोई इस नई नवेली जोड़ी का दीवाना बन चुका है. फिल्म की सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि इसके गानों ने भी लोगों के दिल छू लिए हैं. लेकिन इसी बीच म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर तनिष्क बागची ने फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की है. जानिए वो क्या बोले....‘सैयारा’ को लेकर तनिष्क बगाची ने जताई नाराजगीतनिष्क ने हाल ही में बॉलीवुड शादी को दिए एक इंटरव्यू में ‘सैयारा’ फिल्म पर बात की. उन्होंने कहा कि, वो भजन करें या कीर्तन, सब कुछ एक कला है. संगीत के लिए उनमें जुनून हैं. इसलिए वो कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन फिर भी उन्हें उनके काम का वो श्रेय नहीं मिल रहा, जोकि मिलना चाहिए. View this post on Instagram A post shared by Tanishk (@tanishk_bagchi)हम अपने काम का बखान नहीं करते - तनिष्कतनिष्क ने कहा कि, “मैं 15 सालों से इंडस्ट्री में हूं. मैंने कई हिट फिल्में दी हैं. चाहे शाहरुख सर के साथ हो, आमिर सर के साथ हो, कोई ये नहीं सोचता कि मैंने इसे कैसे बनाया. वो सिर्फ एक्टर्स और निर्देशकों को बढ़ावा देते हैं. क्योंकि हमारे जैसे लोग इतने सामाजिक नहीं हैं. इसलिए हम अपने काम का बखान नहीं करते.."पोस्टर में भी हमारा नाम नहीं होता - तनिष्कसैयारा के म्यूजिक कम्पोजर ने आगे कहा कि, "मैं गाना बनाता हूं, लेकिन ढोल पीटते हुए ये नहीं कहता कि ये मैंने बनाया है. क्योंकि मैं ऐसा नहीं हूं. हम बहुत मेहनत करते हैं. लेकिन उसका कोई श्रेय नहीं मिलता. अगर हमारी किसी चीज का प्रमोशन होता है, तो भी उसके पोस्टर में हमारा नाम भी नहीं होता. जबकि हम सोशल मीडिया पर फिल्म की तस्वीरें शेयर करते हैं, उसका प्रमोशन करते हैं." View this post on Instagram A post shared by Tanishk (@tanishk_bagchi)200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सैयारा’बता दें कि अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ ने 9 दिनों में ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.ये भी पढ़ें -अनीत पड्डा की खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस, एयरपोर्ट की फोटोज हो रहे हैं वायरल