अभिनेत्री लारा दत्ता ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने करीबियों, दोस्तों और परिवार के साथ खूबसूरत समय बिताया. पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पति महेश भूपति और बेटी सायरा के साथ नजर आ रही हैं.प्यार और सुकून से भरे पलपहली तस्वीर में लारा और महेश एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं. इसके बाद दूसरी तस्वीर में वह बेटी साइरा और पति के साथ सुंदर जगह पर पोज देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वह एक हॉल में सोफे पर पोज देती हुई और कैफे में कॉफी का आनंद लेते हुए भी नजर आ रही हैं. View this post on Instagram A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)'जुलाई का महीना मेरे लिए...'लारा दत्ता ने एक खूबसूरत टेबल की झलक भी दिखाई, जिस पर स्वादिष्ट केक और फूल रखे थे. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'जुलाई का महीना मेरे लिए बेहद खास है, कई प्यारे लोगों से मुलाकात की, दोस्तों और परिवार के साथ खूबसूरत समय बिताया. 'लारा दत्ता का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो लारा दत्ता जल्द ही फिल्म 'वेलकम' के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, फरदीन खान समेत अन्य स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 26 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.'रामायण' में कैकेयी बनेंगी लारा दत्ता!वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस का नाम नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' को लेकर भी सामने आ रहा है. फिल्म में उनके केकैई का किरदार निभाने की खबरें हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की है. इस फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर, मां सीता का किरदार साई पल्लवी और रावण का किरदार साउथ के एक्टर यश निभाएंगे.