बिग बॉस 19: क्या रति पांडे बनेंगी सलमान के शो का हिस्सा? एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान

Wait 5 sec.

बिग बॉस एक बार फिर टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. बिग बॉस के 19वें सीज़न की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है और मेकर्स ने कुछ सेलिब्रिटीज को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है.ऐसी खबरें थीं कि रति पांडे, जिन्हें ‘मिले जब हम तुम’ में नुपुर के रोल से पहचान मिली थी, उन्हें बिग बॉस 19 के लिए कन्फर्म कर लिया गया है. लेकिन अब इसे लेकर खबरें आ रही हैं.तो क्या रति पांडे दिखेंगी बिग बॉस 19 में?रति ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू मे साफ-साफ कहा, “नहीं, मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं.” इस बयान के साथ ही सारी अफवाहों पर विराम लग गया.रति पांडे टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. मिले जब हम तुम के बाद उन्होंने हिटलर दीदी, बेगूसराय, शादी मुबारक जैसे कई शोज़ में काम किया है.शो में और कौन से कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगेरति के अलावा मीरा देओस्थले के बारे में भी कहा गया था कि वो बिग बॉस में नजर आएंगी, लेकिन मीरा ने भी बताया की, “ये खबर अभी तक सही नहीं है.”धीरज धूपर, भाविका शर्मा, अपूर्वा मुखीजा और कुछ और नामों को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन अब तक किसी की भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.इस बार बिग बॉस 19 का थीम25 जुलाई को बिग बॉस 19 के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शो की अनाउंसमेंट की. इस बार शो का लोगो भी कई सालों बाद बदला गया है और थीम ‘एआई’ यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है.इस बार का सीज़न पहले से अलग होगा क्योंकि ये सिर्फ 3 महीने नहीं बल्कि 5.5 महीने तक चलेगा. सलमान ख़ान केवल 3 महीने तक शो को होस्ट करेंगे. उसके बाद करण जौहर, फराह ख़ान और अनिल कपूर ‘वीकेंड का वार’ को बारी-बारी से होस्ट करेंगे.सलमान खान के शो बिग बॉस को अब सभी जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे.