अमेरिका द्वारा 1 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाए जाने से भारत के निर्यात क्षेत्र में गहरा असर पड़ सकता है. इससे GDP में 0.2% से 0.5% तक गिरावट की आशंका जताई गई है. खासकर ऑटो, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और जेम्स-ज्वैलरी जैसे सेक्टर प्रभावित होंगे. हालांकि, व्यापार समझौते की बातचीत जारी है और यह संकट भारत के लिए सुधार का मौका भी बन सकता है.