हैवान बना बेटा... मां की हत्या कर शव से रात भर की दरिंदगी, फिर घर से हुआ फरार

Wait 5 sec.

विनायका थाना प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि 20 जुलाई को रोड़ा गांव में घर के अंदर एक 58 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव मिला था। शव पर कपड़े नहीं थे। कुल्हाड़ी से चार-पांच वार कर हत्या की गई थी। मृतका का पति जब दोपहर में ससुराल से अपनी बेटी को लेकर आया तो उसे अपराध का पता चला। पोस्टमार्टम में मृतका के साथ दुष्कर्म की भी भी पुष्टि हुई।