भदभदा रोड निवासी पुष्पा परिहार की फतेहपुर डोबरा में 0.430 हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन 1959 के सरकारी रिकॉर्ड में अहस्तांतरणीय दर्ज है। तत्कालीन पटवारी सत्यप्रकाश यादव के पास जब यह मामला पहुंचा, तो उन्होंने प्रतिवेदन में 1959 के रिकॉर्ड में इस जमीन को पुष्पा परिहार के निजी स्वामित्व की बता दी। यादव के द्वारा यह जानकारी छुपा ली गई।