वरुण धवन ने 'स्त्री 2' में भेड़िया अवतार में एंट्री लेकर दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था. अब खबर है कि एक्टर मैडॉक हॉरर कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' में भी खास रोल अदा करने वाले हैं. 'थामा' में वरुण धवन का किरदार 'स्त्री 2' से लंबा होने वाला है जिसके लिए उन्होंने कुछ दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली है.बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिख- 'वरुण धवन को थामा में 'स्त्री 2' के मुकाबले ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है. 'स्त्री 2' में भी वो एक हाइलाइट थे और यहां मेकर्स ने ये सुनिश्चित किया है कि उनकी परफॉर्मेंस का असर कई पायदान ऊपर रहे. उन्होंने लगभग 6 दिनों तक शूटिंग की, जो साफतौर पर दिखाता है कि कहानी के लिए वो कितने अहम हैं.'रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 'थामा' में वरुण धवन भेड़िया के किरदार में दिखेंगे. वहीं आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. दोनों के बीच का सीन इसी साल मार्च-अप्रैल में शूट किया गया था. वेयरवोल्फ बनाम वैम्पायर की दुश्मनी लंबे समय से एक आम बात है. फिल्म मेकर दिनेश विजान ने 'थामा' में इसे ही दिखाने की कोशिश की है. डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया है और दोनों के बीच का एक्शन सीक्वेंस वीएफएक्स और स्केल के लिहाज से एक शानदार सीन हो सकता है. 'थामा' के बारे मेंआयुष्मान खुराना हॉरर फिल्म 'थामा' से दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे.वो आखिरी बार फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आए थे जो 25 अगस्त 2023 को रिलीज़ हुई थी.'थामा' में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी.वरुण धवन का वर्कफ्रंटवरुण धवन के पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वो 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में जाह्नवी कपूर के साथ दिखेंगी. ये फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास 'बॉर्डर 2' भी है जो अगले साल 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है.