'वह मेरी वैन में आता था और मुझे...', दिब्येंदु ने खोला अहान पांडे का ये राज

Wait 5 sec.

'सैयारा' और अहान पांडे की हर जगह चर्चा हो रही है. एक्टर दिव्येंदु भट्टाचार्य ने भी अहान के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि 'द रेलवे मैन' के सेट पर एक साथ काम किया था. अहान सेट पर एडी थे. उनको वैन से सेट पर लेकर जाने का काम करते थे.