तेज तर्रार राजनेता और टीवी का खास चेहरा रहीं स्मृति ईरानी देश के चर्चित शो आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देतीं नजर आईं। शो के दौरान स्मृति ईरानी ने दर्शकों से खास वादा किया। जानिए क्या कहा?