इस डायरेक्टर के प्रेशर में क्रैश डाइट लेती थीं श्रीदेवी! BP लो होने पर हुईं बेहोश तो टूट गया था दांत

Wait 5 sec.

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी को लेकर उनके पति बोनी कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि वो क्रैश डाइट पर थीं. एक्ट्रेस ने नमक खाना छोड़ दिया था और पतले रहने की कोशिश करती थीं. अब श्रीदेनी की मौत के सालों बाद फिल्म डायरेक्टर पंकज पराशार ने इस बारे में बात की है. उन्होंने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा को लेकर कहा है कि वो एक्ट्रेस पर हमेशा पतले रहने के लिए दबाव डालते थे.फ्राइडे टॉकीज को दिए एक हालिया इंटरव्यू में पंकज पराशार ने अपनी अधूरी फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' की रिलीज में हुई देरी के बारे में बात की. 'उन्होंने कहा-फिल्म अच्छी चल रही थी, लेकिन मैं अपने दोस्त राम गोपाल वर्मा को इसके लिए जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि वो श्रीदेवी को वजन कम करने के लिए लगातार कहते रहते थे.'बेहोश हो गई थीं श्रीदेवी, टूट गया था दांतपंकज पराशार ने आगे कहा- 'उन्होंने (श्रीदेवी) बहुत ज्यादा डाइटिंग की और ऐसा करने पर उन्होंने नमक खाना बंद कर दिया, उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया और वो बेहोश हो गईं. वो बेहोश होकर टेबल से टकरा गईं और 20 मिनट तक बेहोश रहीं. उनका एक दांत टूट गया था. इस तरह हमारा पूरा शेड्यूल बर्बाद हो गया. फिल्म पटरी से उतर गई, फाइनेंसर चला गया, प्रोड्यूसर का निधन हो गया, ये सब हुआ, इसलिए मैंने फिल्म छोड़ दी.'अधूरी ही रिलीज हो गई थी 'मेरी बीवी का जवाब नहीं''मेरी बीवी का जवाब नहीं' में श्रीदेवी के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे. कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अक्षय कुमार ने भी अपनी इस फिल्म के बारे में बात की थी. एक्टर ने बताया था कि वो इस फिल्म का क्लाइमैक्स शूट ही नहीं कर पाए थे. ऐसे में फिल्म अधूरी ही 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई थी.सैकनिल्क की मानें तो फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' का बजट 2.25 करोड़ रुपए था. हालांकि ये सिर्फ 35 लाख ही कमा पाई थी.