अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला पाकिस्तान दौरे पर हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने जनरल माइकल कुरिल्ला को अपने सर्वोच्च सैन्य सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से सम्मानित किया है. ये सम्मान पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दिया. लेकिन क्या पाकिस्तान की तरह भारत अपना सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार किसी को भी दे सकता है आइये इसके बारे में जानते हैं.क्या है भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान?सबसे पहले जानते हैं कि भारत अपना सर्वोच्च सैन्य सम्मान किसे देता है. आपको बता दें कि भारत में सर्वोच्च सैन्य सम्मान 'परम वीर चक्र' देश की रक्षा में असाधारण वीरता और बलिदान का प्रतीक है. इसे देने के कुछ नियम हैं आइए जानते हैं.किसे दिया जाता है 'परम वीर चक्र'?यह सम्मान किसी भी भारतीय सैन्यकर्मी को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. यह सम्मान केवल भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों या अधिकारियों को दिया जा सकता है. इसमें भारतीय थल सेना, नौसेना, वायुसेना, रिजर्व फोर्स, प्रादेशिक सेना और अन्य कानूनी रूप से गठित सशस्त्र बलों के सदस्य शामिल हैं. पुरस्कार असाधारण वीरता, साहस या बलिदान के लिए दिया जाता है जिसने दुश्मन का सामना पूरे साहस और वीरता से किया हो. यह युद्धकाल में या आतंकवाद-रोधी जैसे विशेष अभियानों में हो सकता है. देश के तत्कालीन राष्ट्रपति इस पुरस्कार को अपने हाथों से प्रदार करते हैं. अभी तक 21 सैनिकों को ये पुरस्कार दिया जा चुका है.क्या किसी को भी दिया जा सकता है सम्मान?पाकिस्तान की तरह भारत में सर्वोच्च सैन्य सम्मान किसी दूसरे देश के व्यक्ति को देने का कोई प्रावधान नहीं है. यह केवल भारतीय सशस्त्र बलों के सदस्यों तक सीमित है.इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के एक दौरे पर खर्च होते हैं इतने रुपये, जानें प्रधानमंत्री का सबसे महंगा विदेश दौरा कौन-सा?