देश में होने वाली टीवी डिबेट्स में अक्सर भड़काऊ बयानबाजी सुनने को मिल जाती है, जो कि तुरंत सुर्खियों में आ जाती है. हाल ही में कुछ ऐसा मामला फिर से देखने को मिला, जब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर एक अभद्र टिप्पणी कर दी है. यह मामला उसी समय चर्चा में आ गया, जब दिल्ली के संसद मार्ग स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी की एक बैठक को लेकर चर्चा चल रही थी. चलिए जान लेते हैं कि आखिर मौलानी साजिद रशीदी कौन हैं. कौन हैं मौलाना साजिद रशीदीमौलाना साजिस रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. उनको अक्सर देश के मुद्दों पर बयानबाजी करते हुए देखा जा सकता है. वे कई टीवी न्यूज डिबेट शो में बैठकर देशभर के मामलों पर अपनी राय रखते हुए नजर आ जाते हैं. लेकिन जब हाल ही में उन्होंने सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक कमेंट किया, जिसके बाद सपा असहज हो गई है. अब इसी मुद्दे पर अखिलेश यादव का घेराव हो रहा है. हालांकि साजिद रशीदी कई बार हिंदू धार्मिक प्रतीकों, एतिहासिक व्यक्तित्वों और मुस्लिम समुदाय के राजनीतिक झुकाव को लेकर इस तरह की बयानबाजी दे चुके हैं और उस पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ चुकी हैं. वे खुद को मुसलमानों की आवाज बताते हैं और अक्सर धार्मिक विवादों की वजह सुर्खियों में बने रहते हैं.पहले भी विवादों में रहे साजिद रशीदीहालांकि यह पहली बार नहीं है जब साजिद रशीदी विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आ गए हों, इससे पहले फरवरी 2024 में उन्होंने खुद कहा था कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया है. उनका यह बयान इसलिए चर्चा में आया था, क्योंकि साजिद रशीदी को धर्मनिरपेक्ष मुस्लिम नेतृत्व के तौर पर देखा जाता था. उन्होंने शिवाजी महाराज की उपलब्धियों पर भी सवाल किए थे. पहले भी उनके कई बयानों को लेकर मुस्लिम समुदाय और इतिहासकारों की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.क्या है मामला, जिसको लेकर हो रहा विवादहाल ही में दिल्ली के संसद मार्ग की मस्जिद में सपा की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में अखिलेश यादव, डिंपल यादव और इकरा हसन समेत कई नेता मौजूद थे. इसी बैठक को लेकर एक टीवी न्यूज चैनल पर डिबेट चल रही थी. इसी दौरान मौलाना ने डिंपल यादव की तस्वीर दिखाते हुए उन पर कमेंट किया. वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि इस बैठक में दो महिलाएं बैठी हुई है, एक इकरा हसन हैं, जो कि सिर ढककर बैठी हैं. इसके बाद उन्होंने डिंपल यादव के पहनावे पर सवाल कर दिया. इसी के बाद से विवाद छिड़ गया. मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर और भी कई लोगों ने निंदा की है और सवाल उठाए हैं. यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान की तरह भारत किसी को भी दे सकता है अपना सर्वोच्च मिलिट्री सम्मान? इसको लेकर क्या हैं नियम