पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा फौजी हुआ ढेर, सामने आई दाचीगाम एनकाउंटर की तस्वीरें

Wait 5 sec.

ऑपरेशन महादेव में हाशिम मूसा का मारा जाना पहलगाम और सोनमर्ग हमलों के खिलाफ बड़ी जीत है. लिडवास एनकाउंटर की तस्वीरें इस कामयाबी को साबित करती हैं. हाशिम जैसे खतरनाक आतंकी का सफाया भारत की सुरक्षा के लिए राहत भरा है.