ओवल के पिच क्यूरेटर की खुली पोल: पिच पर मैकुलम के साथ हंसते दिखे, गंभीर को 2.5 मीटर दूर रहने को कहा था; Video

Wait 5 sec.

इंग्लैंड में ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने टीम इंडिया को पिच से दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दिया था, उसका वह खुद कितना पालन कर रहे हैं, इसकी सच्चाई सामने आ चुकी है।