Russia Earthquake VIDEO: जहां स्टोर हैं रूस और अमेरिका के परमाणु हथियार, अलास्का में वहां आया 8.7 तीव्रता का भूकंप… जापान तक सुनामी अलर्ट

Wait 5 sec.

रूस में स्थानीय समयानुसार सुबह 8.35 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 4.25 बजे) भूकंप आया। हालांकि सखालिन, अलास्का और हवाई द्वीप ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र नहीं हैं, लेकिन यदि सुनामी आती है, तो अन्य क्षेत्रों में भी तबाही मच सकती है।