रूस के तटवर्ती इलाके कैमचटका में 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार ये भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी (Tsunami Watch) जारी की गई है. भूकंप का केंद्र रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास बताया गया है.