29 साल की क्रिस्टीना बायस-रोसज़क को दुर्लभ बीमारी मेडियन आर्क्यूएट लिगामेंट सिंड्रोम (MALS) ने जकड़ लिया. 6 हफ्तों में 13 किलो वजन कम हुआ. उल्टियां, पेट दर्द और कमजोरी ने उन्हें तोड़ दिया था. उन्हें जान बचाने के लिए अमेरिका से जर्मनी तक 4000 मील का सफर करना पड़ा. वहां सर्जरी ने उनकी जिंदगी बचाई. उनकी हिम्मत और संघर्ष की कहानी प्रेरणा देने वाली है.