7 फीट गड्ढा... और स्कूटी की समाधि! जोधपुर में दिखा EV पर अनोखा गुस्सा

Wait 5 sec.

Ajab-Gajab: जोधपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खराब इलेक्ट्रिक स्कूटी से तंग आकर उसके लिए अपने घर के बाहर सात फीट गहरा गड्ढा खुदवा लिया. स्कूटी को बार-बार रिपेयरिंग के लिए लेकर जाने के बावजूद समाधान न मिलने पर व्यक्ति ने यह अनोखा कदम उठाया. उसने इसे "गांधीवादी विरोध" बताया और कहा कि वह अब स्कूटी की 'समाधि' बना रहा है.