पानी की बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान! भारत ने चिनाब नदी पर सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट को दी मंजूरी

Wait 5 sec.

भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर करारा झटका दिया है. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में चिनाब नदी पर 1856 मेगावाट के सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. भारत ने पहले सिंधु जल संधि स्थगित की थी और अब उसने हाइड्रो प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है, इससे पाकिस्तान की तकलीफ और ज्यादा बढ़ने वाली है. इस प्रोजेक्ट के बारे में 1960 के दशक में पहली बार विचार किया गया था, लेकिन अभी तक यह सफल नहीं हो पाया था.एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए टेंडर निकाला गया है. यह परियोजना बगलीहार और सलाल जल परियोजनाओं के बीच बनेगी. इसके तहत 192.5 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा, जिसमें तीन सुरंगों से नदी के पानी की दिशा को मोड़ा जाएगा. इन सुरंगों की लंबाई 965 मीटर, 1130 मीटर और 1280 मीटर होगी.अपडेट जारी है...