गर्मी से बेहाल लोग अक्सर अपने घरों में एसी, कूलर और पंखे का इस्तेमाल करते हैं. एसी में जहां बिजली बिल ज्यादा आता है, तो पंखे से गर्मी कम ही नहीं होती है. ऐसे में कूलर सबसे बेहतर जुगाड़ साबित होता है. लेकिन इसमें पानी भरने की समस्या भी लोगों को मुश्किल में डाल देती है. कई बार लोग पानी भर-भरकर परेशान हो जाते हैं. ऐसे में एक शख्स ने पानी भरने का ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे और कहेंगे कि वाह भई वाह, क्या बात है. दरअसल, इस शख्स ने नल से ही सीधे कूलर में पानी भरने का इंतजाम कर दिया.