हरियाणा में माओवादी नेटवर्क खड़ा कर रहे बस्तर के युवक को एनआईए ने पकड़ा, NRB को कर रहा था सक्रिय

Wait 5 sec.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बस्तर के एक सक्रिय माओवादी को हरियाणा के रोहकत से गिरफ्तार किया है। प्रियांशु माओवादियों के नार्थ रीजनल ब्यूरो (एनआरबी) को पुनः सक्रिय करने की रणनीति में शामिल था। गिरफ्तार युवक के पास से माओवादी गतिविधियों से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।