ED का दिल्ली में बड़ा एक्शन, इस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी, 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग का चला पता

Wait 5 sec.

देश की राजधानी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के खानपुर इलाके में विदेशी फंडिंग और अन्य कई मामलों को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम शुक्रवार (1 अगस्त, 2025 ) को छापेमारी कर रही है.ईडी के मुताबिक जांच में पता चला है कि खानपुर में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था, जो अमेरिका जैसे देशों में रहने वाले विदेशी नागरिकों को निशाना बना रहा था. ये लोग खुद को कई नामी सॉफ्टवेयर कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को नकली या पाइरेटेड सॉफ्टवेयर बेचते थे. आरोपी खुद को Microsoft Windows (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज) और ऐसी ही बड़ी कंपनियों का रिप्रेजेंटेटिव बताकर विदेशियों से ठगी करते थे.करीब 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग का पता चला ED के सूत्रों के मुताबिक बीती देर रात छापेमारी शुरू की गई और ये छापेमारी अभी 3 जगहों पर चल रही है. सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि 2016-17 से लेकर 2024-25 के बीच करीब 100 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग इन खातों में आई है. जारी है मामले की जांचईडी की जांच में ये भी सामने आया है कि इस फर्जीवाड़े में कई अन्य लोगों की भी मिलीभगत भी हो सकती है. ईडी की छापेमारी में फर्जी कॉल सेंटर चलाने को लेकर कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. ईडी के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है.  बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी अपराध से जुड़ी संपत्तियों का पता लगाने और उसे अटैच करने का काम करती है. ईडी का मुख्य काम आर्थिक अपराधों और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन की जांच करना है, जो कि मुख्य रूप से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) कानून के तहत आते हैं.ये भी पढ़ेंWeather Today: 'आंधी-तूफान, बारिश', IMD का अलर्ट, यूपी-दिल्ली, बिहार समेत देश में 1अगस्त को कहां कैसा रहेगा मौसम, जानें