ऊंट के बाल बेच लखपति बन रहे किसान, बनाए जाते हैं खास कंबल

Wait 5 sec.

क्या आप जानते हैं कि ऊंट के बाल दूध से भी ज्यादा कीमती हैं? मनाली की कड़ाके की ठंड में ऊंटनी के बालों से बने कंबल गजब की गर्मी देते हैं. ये हल्के, मुलायम और टिकाऊ होते हैं, जो नमी सोखकर आपको रातभर आराम देते हैं. राजस्थान के लोग इन बालों को बेचकर मालामाल हो रहे हैं.