ट्रंप भारत को F-35 जेट बेचना चाहते हैं. इसके लिए टैरिफ का दबाव बना रहे हैं, लेकिन भारत ने मना कर दिया. ये जेट महंगा है और रखरखाव मुश्किल है. भारत अपनी तकनीक और रूस के Su-57 पर भरोसा कर रहा है. ट्रंप का दबाव कितना काम करेगा, यह तो वक्त बताएगा लेकिन भारत अपना रास्ता खुद चुनने को तैयार है.