नाग से नागपंचमी तक... पौराणिक से आधुनिक समाज तक मौजूद है मानव और सर्प के सहअस्तित्व का इतिहास

Wait 5 sec.

प्राचीन विश्व की लगभग सभी सभ्यताओं की मूर्तिकला को देखें तो एक बात बहुत साफ मिलती है कि इनमें सांपों का होना अनिवार्य सा नजर आता है. मिस्र की प्राचीन सभ्यता में तो नाग शासन के भी महत्वपूर्ण तत्व रहे हैं. भारतीय इतिहास और संस्कृति में नाग या सर्प से संबंधित अनेक साहित्यिक आख्यान और आर्कियोलॉजिकल एविडेंस मिल जाएंगे.