Tej Pratap Yadav News: राजद विधायक भाई वीरेंद्र के पंचायत सचिव संदीप कुमार को कथित तौर पर धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है. इसको लेकर अब राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव भी मैदान में आ गए हैं. उन्होंने भाई वीरेंद्र पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया और एक कार्टून शेयर कर पार्टी से कार्रवाई की मांग की. तेज प्रताप ने अपने निष्कासन का हवाला देकर सवाल उठाया कि क्या भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई होगी?