संसद के मानसून सत्र के सातवें दिन मंगलवार को लोकसभा में लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी। दोपहर 12 बजे गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे। वे किस सदन में बात रखेंगे यह अभी साफ नहीं है। हालांकि, इस पर सरकार की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा 28 जुलाई की दोपहर 2 बजे से देर रात 12:52 बजे तक चली थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बहस की शुरुआत की थी। विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई ने बहस की शुरुआत की थी। केंद्र की तरफ से राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, अनुराग ठाकुर, JDU सांसद ललन सिंह सहित कई नेताओं ने सरकार का पक्ष रखा। सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावों पर विदेश मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और PM मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई। न ही, भारत की अमेरिका से व्यापार पर चर्चा हुई। विपक्ष की तरफ से, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, दीपेंद्र हुड्डा, प्रणीति शिंदे, NCP (SP) सांसद सुप्रिया सुले, TMC सांसद कल्याण बनर्जी और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं ने सरकार को घेरा। गोगोई ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया। PM मोदी बताइए, अगर पाकिस्तान अपने घुटने टेकने के लिए तैयार था, तो आपने किसके सामने सरेंडर किया। लोकसभा की कार्यवाही को जानने के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं...