शिवलिंग के पास रखा दिखे पीला फूल तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज, जानिए इसका अर्थ

Wait 5 sec.

Kaner Flower Spiritual Significance: शिवलिंग के पास रखा पीला कनेर का फूल केवल एक फूल नहीं, बल्कि भगवान शिव की मौन भाषा हो सकती है. जब मन उलझा हो और ऐसे किसी संकेत का सामना हो, तो समझिए कि आपकी बात सुनी जा रही है. यह आस्था का विषय जरूर है, लेकिन विश्वास रखने से समाधान भी मिलते हैं.