Operation Sindoor Par Sansad Me Charcha : लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के दौरान एक ऐसा वक्त आया जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेहद भावुक हो गए. सरकार की तरफ से वह ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की शुरुआत कर रहे थे. उन्होंने सेना की तारीफ के बाद ये कहा कि सीजफायर किसी के दबाव में नहीं हुआ. इस पर विपक्ष हल्ला करने लगा. उन पर झूठ बोलने के आरोप लगे. तब राजनाथ सिंह ने दिल पर हाथ रख कहा - मैंने सदन के अंदर और बाहर भी अपने जीवन में कभी असत्य न बोलना पड़े इसकी पूरी कोशिश की है.