Saiyaara box office collection Day 11: ‘सैयारा’ की दूसरे मंडे घटी कमाई, लेकिन 250 करोड़ के हुई पार, क्या 'छावा' को छोड़ पाएगी पीछे?

Wait 5 sec.

इन दिनों सिनेमाघरों में बस एक ही सितारा चमक रहा है ‘सैयारा’, अहान पांडे और अनीत पड्डा एक ऐसे ड्रीम डेब्यू का गवाह बन रहे हैं जिसकी कल्पना निर्देशक मोहित सूरी या प्रोडक्शन हाउस वाईआरएफ ने भी नहीं की होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है और ताबड़तोड़ कलेक्शन कर हर किसी को हैरान कर दिया है. दूसरे वीकेंड पर भी इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की. चलिए यहां जानते हैं रिलीज के 11वें दिन यानी सेकेंड मंडे को ‘सैयारा’ का कितना कलेक्शन रहा है?‘सैयारा’ ने 11वें दिन कितना कलेक्शन किया? ‘सैयारा’ की रिलीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने तो लोगों पर ऐसा जादू कर दिया है कि इसका क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वीकेंड पर तो इसके सुबह से लेकर रात तक के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. इसी के साथ इसका कलेक्शन भी बेहिसाब बढ़ रहा है. हैरानी की बात ये है कि ‘सैयारा’ ने साल 2025 की सलमान खान से लेकर अजय देवगन और अक्षय कुमार सहित तमाम सुपरस्टार्स की फिल्मों को धूल चटा दी है. इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की छावा के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इन सबके बीच ‘सैयारा’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिकअहान पांडे स्टारर फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ की कमाई की थी.फिर 18वें दिन फिल्म ने 8 करोड़, 9वें दिन 26.5 करोड़ और 10वें दिन 30 करोड़ का कलेक्शन कियावहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 11वें दिन 9.50 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ ‘सैयारा’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 256.75 करोड़ रुपये हो गई है.‘सैयारा’ अब छावा का रिकॉर्ड तोड़ने से कितनी दूर‘सैयारा’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. हालांकि इसकी कमाई 250 करोड़ के पार हो गई है. इसी के साथ अब ये साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘छावा’ के 615.39 करोड़ (कोईमोई के आंकड़े) को तोड़ने के नजदीक पहुंच गई है. हालांकि ‘छावा’ के पहाड़ जैसे कलेक्शन को पीछे छोड़ने ‘सैयारा’ को 350 करोड़ का कलेक्शन करने की जरूरत होगी. जो आसान नहीं है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करती है.ये भी पढें:-सावन में महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहंचीं रुपाली गांगुली, पति के साथ की शिव की पूजा