इंदौर मेट्रो को दिसंबर तक रेडिसन तक दौड़ाना मुश्किल... सिर्फ 3 स्टेशन हुए तैयार, बाकी अब भी अधूरे

Wait 5 sec.

इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के सुपर कॉरिडोर से रेडिसन चौराहा तक के रूट पर दिसंबर 2025 तक कमर्शियल मेट्रो संचालन शुरू करना अब मुश्किल होता जा रहा है। मेट्रो प्रबंधन के दावे भले ही दिसंबर में संचालन शुरू करने के हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कह रही है।