सोशल मीडिया पर बैल की जोड़ी का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स खेतों को जोतने के बाद उसे बराबर कर रहा है. इस दौरान शख्स हेंगे के ऊपर खुद खड़ा है. पहाड़ी पर बने इस खेत में अचानक बैलों को पता नहीं क्या हो जाता है कि वो एकदम से घोड़े की रफ्तार से तेज दौड़ने लगते हैं. पीछे खड़े शख्स की हालत खराब हो जाती है, लेकिन वो हार नहीं मानता. आखिर में जाकर हेंगे से कूद जाता है. लेकिन वीडियो देखने के बाद आप यही कहेंगे कि ये बैल हैं या घोड़े?