Video: हाथ में ले लिया दो-दो मुगदल, फिर यूं बैलेंस बनाने के चक्कर में लगा लड़खड़ाने!

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर एक लड़के का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हैरानी होगी. इस वीडियो में वो लड़का पारंपरिक मुगदल को उठाने की कोशिश कर रहा है, वो भी दो-दो मुगदल को साथ-साथ. हैरानी की बात ये है कि लड़का काफी दुबला-पतला है, इसके बावजूद वो इस मुगदल को उठाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन बार-बार वो लड़खड़ा रहा है. हालांकि, इसके बावजूद वो हार नहीं मानता और अपनी कोशिश जारी रखता है.