प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राएं खूब सुर्खियों में रहती हैं. पीएम दूसरे देशों से संबंध अच्छे करने के लिए और भी कई कारणों की वजह से अक्सर विदेश दौरा करते रहते हैं. जितना उनको प्यार भारत में मिलता है, उतना ही प्यार विदेशों में बसे भारतीय और दूसरे लोग भी देते हैं. यही वजह है कि कई बार अपनों से मिलने का भी बहाना मिल जाता है. खैर…पीएम मोदी की विदेश यात्रा हमेशा से विपक्ष की नजरों में बनी रहती है. उनकी यात्राओं में होने वाला खर्चे को लेकर भी विपक्ष कई बार सवाल उठा चुका है. हाल ही में राज्यसभा में शेयर किए गए आंकड़ों से पता चला है कि 2021 से लेकर 2025 के बीच विदेश यात्राओं पर 362 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. आइए जानें कि पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर कितना खर्चा होता है और इस दौरान उनकी महंगी विदेश यात्रा कौन सी रही है, जिसमें सबसे ज्यादा खर्चा हुआ हो. 2021 से 2024 तक यात्राओं पर कितना खर्चाविदेश मंत्रालय की मानें तो साल 2021 से लेकर साल 2024 तक पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर कुल 295 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. हर साल खर्चे में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2021 में जहां खर्चा 36 करोड़ रुपये था, वहीं 2022 में 55 करोड़, 2023 में 93 करोड़ और 2024 में 100 करोड़ का खर्चा देखने को मिला है. ये आंकड़े बताते हैं कि कोविड के बाद से पीएम की सक्रियता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ती गई. साल 2025 में कितना आया खर्चापीएम मोदी के एक दौरे का खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस देश में जा रहे हैं, कितने दिन का दौरा है और इस दौरान वहां पर क्या-क्या चीजें होनी हैं. उस हिसाब से खर्चे को मैनेज किया जाता है. इस साल 2025 के खर्चे की बात की जाए तो अभी तक पीएम ने 14 देशों की यात्राएं की हैं, जिनमें थाईलैंड, अमेरिका, सऊदी अरब, फ्रांस और श्रीलंका की यात्राओं का कुल खर्चा 66.8 करोड़ रुपये आया है. इसमें से फ्रांस का खर्चा 25.5 करोड़, अमेरिका का 16.5 करोड़, सऊदी अरब का 15.5 करोड़, थाईलैंड का 4.9 करोड़ और श्रीलंका का खर्चा 4.4 करोड़ रुपये आया है.किस देश की यात्रा सबसे महंगीसाल 2021 से अभी तक पीएम मोदी की विदेश यात्राओं की बात की जाए तो अभी तक उनका अमेरिका का दौरा सबसे महंगा डेस्टिनेशन रहा है. पीएम ने इस दौरान चार बार अमेरिका की यात्रा की है, जिनमें से कुल 74.44 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. इसके अलावा फ्रांस और जापान की यात्राओं पर भी बड़े खर्चे हुए हैं. फ्रांस में पीएम ने तीन यात्राएं कीं, जिसका खर्चा 41.29 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद पीएम तीन बार जापान भी गए हैं, जहां पर 32.96 करोड़ रुपये का खर्च आया था. यह भी पढ़ें: स्पेस में 16 बार दिन और रात तो ब्रेकफास्ट-लंच-डिनर कैसे करते हैं एस्ट्रोनॉट्स? जानें डिटेल