Bihar Ajab-Gajab: पटना के मसौढ़ी में RTPS पोर्टल ने 'डॉग बाबू' को आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया है. पिता का नाम 'कुत्ता बाबू' और माता का नाम 'कुतिया बाबू' है. इस दस्तावेज पर संबंधित राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल हस्ताक्षर भी मौजूद है.