डेबी वुड को दुनिया की सबसे ईर्ष्यालु महिला कहा गया. वह अपने पति स्टीव को हर बार घर आने पर लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाती थी. उसने स्टीव को महिलाओं वाले टीवी शो देखने से मना किया. उसकी ईर्ष्या पुराने रिश्ते से आई. बाद में रिश्ता बेहतर हुआ. अब टेस्ट कम होते हैं.